मेक्सिको सिटी, 28 अक्टूबर: मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर (Andres Manuel Lopez Obrador) ने कहा कि वह कोविड-19 (COVID19) की वजह से मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा करने की योजना बना रहे हैं. नवंबर की शुरुआत में मेक्सिको के पारंपरिक 'डे ऑफ द डेड' के कार्यक्रमों के साथ ही कोविड-19 से मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस दौरान मारे गए व्यक्ति के परिजन अपने प्रियजनों के लिए वेदी बनाते हैं.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ने मंगलवार को मैक्सिको सिटी में नेशनल पैलेस में अपने प्रतिदिन के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "इस महामारी ने हमें बहुत दर्द पहुंचाया है, हमारे बहुत सारे लोग, परिचित और दोस्त मारे गए हैं."
गौरतलब है कि 31 अक्टूबर और 1 और 2 नवंबर को आयोजित होने वाले शोक के तीन दिन सभी सार्वजनिक भवनों पर मेक्सिको के ध्वज आधे फहराए जाएंगे और राष्ट्रीय उद्यान में मृतकों के लिए वेदी का निर्माण किया जाएगा, जहां सिर्फ मृतकों के रिश्तेदारों को आने की अनुमति होगी और इस दौरान सख्त स्वच्छता उपायों को लागू किया जाएगा. मेक्सिको में कोविड-19 से हुई मौत का आंकड़ा 89,171 है, जबकि संक्रमणों की संख्या 895,326 है.