Nitish Last Election Statement: राजनीति और समाज सेवा करने वाला कभी ‘रिटायर’ नहीं होता: नारायण सिंह
सीएम नीतीश कुमार (Photo Credits-ANI Twitter)

पटना, पांच नवंबर :   जदयू(JDU) बिहार(Bihar) प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार द्वारा एक चुनावी सभा में यह कहे जाने कि यह उनका अंतिम चुनाव है, बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया कि राजनीति करने वाला और समाज सेवा करने वाला कभी ‘रिटायर’ नहीं होता है और नीतीश कुमार उसी में से हैं.

नीतीश कुमार के उक्त कथन को विपक्ष द्वारा उनकी हार मान लेने और उनके राजनीति से सन्यास लिए जाने के बारे में सिंह ने पीटीआई- से

कहा, ‘‘ये दोनों गलत है. नीतीश जी के व्यक्तव्य का ऐसा कोई मतलब नहीं था.

यह भी पढ़ें : पटना: BJP अध्यक्ष जे. पी नड्डा ने 2 दिवसीय दौरे के लिए पहुंचे बिहार, CM नितीश कुमार से की लंबी चर्चा

उनका ऐसा कोई आशय नहीं था और इसमें जो भी अर्थ निकाल रहे हैं, अपने मन से अर्थ निकाल रहे हैं. वह अंतिम चुनावी सभा थी.

वे स्वयं तो चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.

स्वयं चुनाव लड़ते और इस तरह का कोई व्यक्तव्य देते तो उसकी व्याख्या हो सकती थी. वह तो उम्मीदवार के प्रचार के लिए गए थे. अंतिम चुनावी सभा थी तो उस संदर्भ में यह कह ही सकते हैं, जो उन्होंने कहा. अब ये लोग खुश हैं तो उनकी मर्जी है.’’