कासरगोड जिले में लॉकडाउन के दौरान पुलिस वाले करेंगे आवश्यक वस्तुओं की घर तक आपूर्ति

कोच्चि, नौ अप्रैल केरल के कासरगोड जिले में काम के बोझ तले दबे पुलिसकर्मियों ने अब आवश्यक सामग्रियां लोगों के घरों तक पहुंचाने की सेवा भी शुरू कर दी है ताकि लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में ही रहें। एक शीर्ष अधिकारी ने दावा किया कि यह सुविधा ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन से भी तेज है।

लोगों की आवाजाही को और सीमित करने के मकसद से शुरू की गयी इस नयी सुविधा के तहत नागरिक जरूरी किराना सामान और दवाओं आदि की सूची जिला पुलिस द्वारा दिये गये वॉट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं।

पुलिस महानिरीक्षक विजय सखारे ने जिले के नागरिकों को दिये संदेश में कहा, ‘‘अगर आप अपने घरों पर जरूरी वस्तुएं चाहते हैं तो केवल पुलिस के वॉट्सएप नंबर पर एक संदेश भेजिए।’’

कासरगोड राज्य में कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित है।

आवश्यक वस्तुएं लोगों के घरों तक पहुंचाने की सेवा की शुरुआत किये जाने की घोषणा करते हुए सखारे ने कहा, ‘‘घरों में सुरक्षित बंद लोगों को सामान खरीदने के लिए बाहर आने की जरूरत नहीं है। पुलिस आवश्यक सामान उनके घरों तक पहुंचाएगी।’’

एमेजॉन जैसी कंपनी की सेवाओं से तुलना करते हुए अधिकारी ने कहा, ‘‘कासरगोड पुलिस की आवश्यक वस्तुएं लोगों के घरों तक पहुंचाने की शानदार सेवा ‘एमेजॉन’ से ज्यादा तेज है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)