देश की खबरें | बेलगावी में पंचमसाली समुदाय का विरोध प्रदर्शन हिंसक होने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बेलगावी (कर्नाटक), 10 दिसंबर कर्नाटक के बेलगावी में पंचमसाली लिंगायतों द्वारा किया जा रहा विरोध प्रदर्शन मंगलवार को हिंसक हो गया जिसके बाद पुलिस ने कथित तौर पर लाठीचार्ज किया।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा लगाए गए अवरोधकों को तोड़कर सुवर्ण विधान सौध की घेराबंदी कर ली, जहां कर्नाटक विधानसभा का सत्र चल रहा है।

आंदोलन का नेतृत्व बसव जयमृत्युंजय स्वामी ने किया था। जयमृत्युंजय स्वामी पंचमसाली समुदाय को 2ए श्रेणी में शामिल करने की मांग कर रहे हैं, जिससे उन्हें (पंचमसाली समुदाय) सरकारी नौकरियों और सरकारी संस्थानों में प्रवेश में 15 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। वर्तमान में समुदाय 3बी श्रेणी में है और उसे पांच प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है।

गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सरकारी वाहनों के अलावा विधायकों और विधान परिषद सदस्यों (एमएलसी) के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

स्थिति को काबू से बाहर होता देख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आर. हितेंद्र ने लाठीचार्ज का आदेश दिया।

पुलिस के लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारी तितर-बितर होने लगे। इस दौरान, कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए, जिन्हें बाद में अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को एहतियातन हिरासत में ले लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)