गुरुग्राम, 19 मार्च: गुरुग्राम साइबर पुलिस ने मेदांता अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर नरेश त्रेहन के फर्जी दावे के साथ दवा के प्रचार वाली वीडियो क्लिप को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें: Zomato Pure Veg Fleet: शाकाहारी लोगों के लिए जोमैटा का बड़ा तोहफा, प्योर वेज खाने के लिए नई सर्विस की हुई शुरुआत
उन्होंने कहा कि इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
अधिकारियों ने बताया कि वीडियो में त्रेहन को एक टीवी शो में भाग लेते और मोटापा रोधी दवा का विज्ञापन करते हुए दिखाया गया है.
एक शिकायत में अस्पताल के विपणन सहायक उपाध्यक्ष (एवीपी) हरीश आसवानी ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक मनगढ़ंत वीडियो सामने आया है जिसमें एक चिकित्सकीय उपचार के बारे में भ्रामक जानकारी दी गई है.
उन्होंने शिकायत में कहा "डीपफेक वीडियो में हमारे सीएमडी (अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक) डॉ. नरेश त्रेहन हैं, जिन्हें इस विशेष दवा का समर्थन करते देखा जा सकता है. डॉ. नरेश त्रेहन देश के सबसे भरोसेमंद चिकित्सकों में से एक हैं और यह वीडियो डॉ. त्रेहन और मेदांता अस्पताल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाता है."
शिकायतकर्ता ने कहा "इससे उन मरीजों में अनुचित संदेह और आशंका पैदा हो सकती है जो अपनी चिकित्सा आवश्यकताओं के लिए सटीक और विश्वसनीय जानकारी पर भरोसा करते हैं."
अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को साइबर पुलिस थाना (पूर्व) में भारतीय दंड संहिता की धारा 419 (छद्मरूपण के जरिये धोखाधड़ी) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)