नयी दिल्ली, 17 अप्रैल दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान 37 प्रवासी मजदूरों को हरियाणा के पलवल लेकर जा रहे एक ट्रक को शुक्रवार को रोका और उसमें सवार मजदूरों को एक आश्रय गृह भेज दिया।
अधिकारियों ने बताया कि देर रात करीब डेढ़ बजे पुलिस ने ओखला टी-प्वाइंट के समीप हरियाणा के पंजीकरण वाला एक ट्रक रोका और उसमें 37 मजदूरों को देखा। ठेकेदार ने पुलिस ने बताया कि वह दिल्ली की ओखला मंडी से मजदूरों को काम के लिए पलवल मंडी लेकर जा रहा है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) आर पी मीणा ने बताया कि ठेकेदार बिहार के लखी सराय जिले का रहने वाला है और पलवल में रह रहा था।
उन्होंने बताया कि मजदूर छतरपुर में रह रहे थे।
सभी पर आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 तथा महामारी कानून की धारा तीन के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने साउथ एक्सटेंशन में भी बिहार में अपने गृह जिले वैशाली जाने की कोशिश कर रहे सात प्रवासी मजदूरों को पकड़ा। उन्होंने यात्रा के लिए त्रिलोकपुरी निवासी की एक एसयूवी 37,000 रुपये के किराये पर ली थी।
वाहन को जब्त कर लिया गया है और सात मजदूरों को आश्रय गृह भेजा गया है।
ठाकुर ने बताया कि चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
डीसीपी ने बताया कि चालक को दी गई अग्रिम राशि लौटा दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)