नयी दिल्ली, 5 सितंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को आईएएस अधिकारी सुहास यथिराज को पैरालंपिक खेलों में रजत पदक जीतने के लिये बधाई दी. प्रधानमंत्री ने सुहास को खेल और सेवा का अद्भुत संगम बताया जिन्होंने पूरे देश को अपने खेल से प्रभावित किया. यथिराज रविवार को तोक्यो पैरालंपिक की पुरूष एकल एसएल4 क्लास बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में शीर्ष वरीय फ्रांस के लुकास माजूर से करीबी मुकाबले में हार गये जिससे उन्होंने रजत पदक से अपना अभियान समाप्त किया.
नोएडा के जिलाधिकारी 38 वर्षीय यथिराज दो बार के विश्व चैम्पियन माजूर से 62 मिनट तक चले फाइनल में 21-15 17-21 15-21 से हार गये. कर्नाटक के यथिराज के टखनों में विकार है. यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की छवि धूमिल करने के मामले में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह के खिलाफ जमानती वारंट जारी
प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा, "सेवा और खेल का अद्भुत संगम. सुहास यथिराज ने अपने असाधारण खेल की बदौलत पूरे देश को खुश कर दिया. बैडमिंटन में रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई. भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिये उन्हें शुभकामनायें. ’’