खेल की खबरें | दबंग दिल्ली और गुजरात लायंस के बीच पीकेएल मुकाबला 24-24 से बराबर

बेंगलुरू, 26 दिसंबर अनुभवी डिफेंडर रविंदर पहल की अंतिम लम्हों में बड़ी गलती से दबंग दिल्ली के नवीन कुमार ने रेड अंक हासिल करके रविवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में गुजरात लायंस को 24-24 से बराबरी पर रोक दिया।

दिल्ली के स्टार रेडर रविंदर ने एक बार फिर सुपर 10 (11 अंक) बनाया लेकिन उनकी टीम भाग्यशाली रही कि विरोधी टीम की डिफेंस की गलती का फायदा उठाकर अंक जुटाने में सफल रही। रविंदर ने तीन मैचों में तीसरी बार सुपर 10 बनाया।

गुजरात को राकेश संरोग्या और राकेश नरवाल ने जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था लेकिन अंतिम लम्हों में गलती के कारण टीम ने यह मौका गंवा दिया।

दिन के दूसरे मैच में पवन सहरावत के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बेंगलुरू बुल्स ने रोमांचक मुकाबले में गत चैंपियन बंगाल वारियर्स को 36-35 से हराया।

पवन ने बुल्स के लिए 15 अंक जुटाए। टीम ने अंतिम मिनट में दक्षिण कोरिया के डोंग गियोन ली की दो अंक की रेड की बदौलत जीत दर्ज की।

बंगाल की टीम के लिए कपतान मनिंदर सिंह ने 17 अंक जुटाए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)