औरंगाबाद (बिहार), 20 नवंबर : बिहार के औरंगाबाद जिला सदर अस्पताल में शनिवार को कथित रूप से कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक लेने के बाद एक महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और चिकित्सकों के साथ मारपीट की. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद मृत्यु के सही कारणों का पता चल पाएगा. चिकित्सकों ने परिजनों द्वारा पिटाई किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
औरंगाबाद जिले के खुदवां थाना अंतर्गत भदुआ निवासी जीतेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि शनिवार दोपहर उनकी पत्नी रिंकू देवी टीके की दूसरी खुराक लेने के बाद जब घर के लिए निकलीं तो रास्ते में ही बेहोश हो गईं. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उनकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़ें : कृषि कानूनों को वापस लेने पर झारखंड के मंत्री ने कहा, आखिरकार देश में लोकतंत्र की जीत हुई
इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर विकास कुमार और डॉक्टर अमृत कुमार के साथ मारपीट की. दोनों डॉक्टरों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर स्थिति पर काबू पाया.