कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) से प्रवासियों के लिए ट्रेनें चलाने संबंधी मंजूरी शाम में प्राप्त होने के रेलवे के बयान को गलत और भ्रामक बताते हुए राज्य सरकार (State Government) ने शनिवार को कहा कि यह मंजूरी शुक्रवार या उससे पहले ही दे दी गई थी.
इस मुद्दे पर राज्य और केंद्र के बीच दिनभर जुबानी जंग चलती रही. रेलवे ने रात में कहा कि उसे राज्य के बाहर से लोगों को लाने के लिए आठ विशेष ट्रेनें चलाने की मंजूरी पश्चिम बंगाल सरकार से मिल गई. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कर्नाटक, पंजाब, तमिलनाडु और तेलंगाना से ट्रेनें लोगों को अगले कुछ दिनों में बंगाल लाएंगी.
यह भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र, कहा- केंद्र को बंगाल सरकार से अपेक्षित समर्थन नहीं मिल रहा
लेकिन देर रात पश्चिम बंगाल के गृह सचिव अलापन बंदोपाध्याय ने ट्वीट किया, ‘‘रेल मंत्रालय का ट्वीट भ्रामक और गलत है.’’ उन्होंने कहा कि सभी ट्रेनों के लिए मंजूरी दे दी गयी थी और संबंधित राज्यों को आठ मई या उससे पहले ही अवगत करा दिया गया था.