Eid Milad-Un-Nabi 2021: मुंबई में मंगलवार को ईद-ए-मिलाद के मौके पर पांच-पांच ट्रकों के साथ केवल दो जुलूस निकालने की अनमुति दी गयी है और हर ट्रक पर बस पांच लोग ही होने चाहिए. एक अधिकारी ने बताया कि एक जुलूस शहर में और दूसरा उपनगरीय क्षेत्र में निकाला जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘ हर जुलूस में पांच पांच ट्रक एवं हर ट्रक पर अधिकतम पांच लोग होंगे. स्थानीय पुलिस से पूर्वानुमति लेनी होगी एवं मास्क लगाने, हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने एवं आपस में दूरी रखने जैसे सभी कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा.
अधिकारी ने बताया कि स्थानीय थानों के कर्मियों, राज्य रिजर्व पुलिस बल की तीन कंपनियां तथा स्थानीय हथियार इकाई के 700 कर्मी एवं होमगार्ड के500 जवान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात किये गये हैं यह भी पढ़े: Eid Milad-Un-Nabi 2021: कब है ईद मिलाद उन-नबी? जानें पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन की तिथि, इसका इतिहास और महत्व
All processions on Eid-e-Milad prohibited, except one procession in Mumbai City district & one in Mumbai Suburban district of 5 trucks per procession with a max of 5 persons on each truck, with the prior permission of Police: Office of the Commissioner of Police, Greater Mumbai pic.twitter.com/xCpwVDncOT
— ANI (@ANI) October 18, 2021
बता दें कि मुंबई पुलिस ने ईद मिलाद उन-नबी के मौके पर जुलूस निकालने के लिए सीमित संख्या में इजाजत इसलिए दिया हैं. ताकि एक साथ भीड़ जमा ना हो पाए. क्योंकि मुंबई में कोरोना की रफ्तार जरूर कम हुई हैं. लेकिन अभी भी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जारी की जा रही हैं.