देश की खबरें | कोरोना संकट के कारण इस साल भारत से हज के लिए नहीं जाएंगे लोग: नकवी

नयी दिल्ली, 23 जून केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के संकट के कारण इस बार भारतीय नागरिकों को हज पर नहीं भेजने का फैसला किया गया है।

नकवी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''कल रात सऊदी अरब सरकार में हज मंत्री का फोन आया था। उन्होंने पूरी दुनिया में कोरोना महामारी के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा है कि हज-2020 के लिए इस बार भारत से हज यात्रियों को नहीं भेजा जाए।''

यह भी पढ़े | श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पुष्पांजलि अर्पित की : 23 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि हमने सऊदी अरब के फैसले का सम्मान करते हुए निर्णय लिया है कि इस बार भारतीय हज यात्रियों को नहीं भेजा जाएगा।

सभी चयनित 230000 लोगों को पैसे वापस कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़े | CGBSE 10th & 12th 2020 Results Released: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट किया जारी.

मंत्री ने कहा कि हज-2020 पर जाने के लिए चयनित लोगों को पैसे वापस किए जाएंगे।

भारतीय हज कमेटी ने पिछले दिनों एक परिपत्र के माध्यम से हज-2020 पर जाने के लिए चयनित लोगों से कहा था कि हज पर नहीं जाने की इच्छा रखने वाले लोग अपने पैसे वापस ले सकते हैं।

सऊदी अरब में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं तथा वहां की सरकार ने कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है कि हज के लिए दूसरे देशों से लोग नहीं आएंगे।

हज-2020 जुलाई के आखिर और अगस्त महीने की शुरुआत के बीच की अवधि में प्रस्तावित है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)