बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8000 को पार कर चुकी है. राज्य में मंगलवार को 157 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में वायरस की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 8,050 तक जा पहुंची है. वही अब तक कोविड-19 से 54 लोगों की जान गई है
कोविड-19 के पुणे में पिछले 24 घंटों में 820 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं 13 की मौत हुई है. पुणे स्वास्थ विभाग के अनुसार अब तक कोरोना के 1685 मामले पाए जा चुके हैं. जबकि कोविड-19 से 617 लोगों की जान गई है.
Pune reports 820 new #COVID19 positive cases and 13 deaths in the last 24 hours. The total number of cases stands at 16851 and death toll is at 617: Pune Health Department #Maharashtra— ANI (@ANI) June 23, 2020
कोरोना के मुंबई में 846 नए मरीज पाए गए हैं. वही इस महामारी के चलते लोगों की मौत हुई है.
846 new #COVID19 positive cases and 42 deaths reported in Mumbai today. The total number of positive cases rises to 68,481 including 34,576 recovered/discharged cases, 30,063 active cases and 3,842 deaths: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Maharashtra pic.twitter.com/Q4DZOjxUfY— ANI (@ANI) June 23, 2020
कोरोना के तेलंगाना में 879 नए मरीज पाए गए हैं, वही 219 लोग डिस्चार्ज हुए है. जबकि 3 लोगों की जान गई है.
879 #COVID19 positive cases, 219 discharged and 3 deaths reported in Telangana today. The total number of positive cases in the state rises to 9,553 including 4,224 discharged and 220 deaths: Government of Telangana pic.twitter.com/wAWcsDtgGj— ANI (@ANI) June 23, 2020
ओक्साका, मैक्सिको में रिक्टर 7.4 तीव्रता का भूकंप आया: यूएस जियोलॉजिकल सर्वे
An earthquake of magnitude 7.4 on the Richter scale hit Oaxaca, Mexico: US Geological Survey— ANI (@ANI) June 23, 2020
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 576 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले और 515 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए. जबकि 19 की मौत हो गई. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 6189 है, मौत का आंकड़ा बढ़कर 588 और अब तक डिस्चार्ज लोगों की संख्या बढ़कर 12,116 हो गई है.
महाराष्ट्र में एक दिन में 3214 नए कोविड-19 पॉजिटिव मामले मिले है. जबकि 248 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ 1925 को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके साथ राज्य में कुल मामले बढ़कर 1,39,010 हो गए है. जिनमें 69,631 मरीज ठीक हुए है और 6531 मौतें शामिल हैं.
आरजेडी के 5 विधान परिषद सदस्य JDU में शामिल हो गए है. जिनका जनता दल-यूनाइटेड में स्वागत किया गया
Five Rashtriya Janata Dal (RJD) Member of Legislative Council (MLC) joined Janata Dal-United (JDU) today. We welcome them to the family: Rajiv Ranjan Singh, JDU #Bihar pic.twitter.com/w1EHYrKXe2— ANI (@ANI) June 23, 2020
मणिपुर के पूर्व सीएम करम इबोबी सिंह के खिलाफ सीबीआई ने 332 करोड़ रुपये के कथित घपले की मामले में बुधवार को पूछताछ के लिए मंगलवार को समन जारी किया है
दिल्ली में कोरोना के 3947 नए मरीज पाए गए गए हैं. वहीं 68 की मौत हुई है. स्वास्थ विभाग के अनुसार दिल्ली में अब ता कोविड-19 के 66602 माले पाए जा चुके है. जबकि 24988 एक्टिव है. वहीं अब तक 2301 लोगों की मौत हुई है.
Delhi reports 3947 new #COVID19 cases and 68 deaths, today. Total number of positive cases stand at 66602 including 24988 active cases and 2301 deaths. pic.twitter.com/LbkO5xiUUX— ANI (@ANI) June 23, 2020
नई दिल्ली: पुरी (Puri) के जगन्नाथ मंदिर (Shri Jagannath Temple) में रथयात्रा के लिए तैयारियां चल रही हैं. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बीते सोमवार को कुछ प्रतिबंधों के साथ कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच वार्षिक रथ यात्रा को आयोजित करने की अनुमति दे दी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक पांच सौ से अधिक लोगों को रथ खींचने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा गुजरात (Gujarat) के मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) रथयात्रा के लिए अहमदाबाद के श्री जगन्नाथ जी मंदिर पहुंचे हैं. कोरोना वायरस महामारी के चलते रथ यात्रा मंदिर परिसर के अंदर ही होगी.
वहीं बीती रात को पटना शहर के अनीसाबाद स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा से हथियारबंद अपराधियों ने 52 लाख 33 हजार पांच सौ रूपये लूट लिए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधी 10 से 12 की संख्या में थे. उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीर खंगाली जा रही है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में सोमवार को सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के एक विधायक को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. यह राज्य में किसी विधायक के वायरस से संक्रमित होने का पहला मामला है. सूत्रों के अनुसार उनके निजी सुरक्षा अधिकारी भी वायरस से संक्रमित है. हाल ही में विधायक अमेरिका की यात्रा से लौटे थे और कुछ दिनों तक पृथकवास में रहे.