नयी दिल्ली, 1 जून : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान के मौके पर लोगों का आह्वान किया कि वे संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का यह पर्व तभी कामयाब माना जाएगा जब लोकतांत्रिक शक्तियां तानाशाही शक्तियों को परास्त कर देंगी. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 57 सीट पर मतदान जारी है. इससे पहले के छह चरणों में कुल 486 सीट पर मतदान संपन्न हो चुका है. मतगणना चार जून को होगी.
खरगे ने 'एक्स' पर लिखा, "प्रिय देशवासियों, आज संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए आखिरी चरण का मतदान है. ‘इंडिया’ गठबंधन सीना ताने तानाशाही शक्तियों का मुकाबला कर रहा है." उन्होंने कहा, ‘‘लड़ाई अब अंतिम दौर में है. जनता हर दौर में हमारे साथ मजबूती से खड़ी रही. छह चरणों के बाद लोग हमें जीतता हुआ देखना चाहते हैं. वे कांग्रेस पार्टी की गारंटी को पूरा होते देखना चाहते हैं." खरगे ने कहा कि देश ने कांग्रेस के पांच 'न्याय 'को समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का यह पर्व तभी कामयाब माना जाएगा जब लोकतांत्रिक शक्तियां तानाशाही शक्तियों को परास्त कर देंगी. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में सिक्किम के राज्यपाल, सीएम योगी समेत कई दिग्गजों ने सातवें चरण में किया मतदान
उन्होंने कहा, ‘‘आज जब आठ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीट पर आप ईवीएम का बटन दबाएंगे, तो अपने सामने संविधान की प्रस्तावना — “हम भारत के लोग…” के बारे में सोचिएगा, हमारे किसानों, नौजवानों, श्रमिकों, महिलाओं, दलितों, आदिवासियों एवं पिछड़े वर्गों के भविष्य के बारे में सोचिएगा." खरगे ने कहा, "क्या आप फिर पांच साल उन्हें अन्याय, अत्याचार और असमानता के दल-दल में ढकेलेंगे या उनके लिए एक उज्ज्वल, बेहतर व न्याय संगत भविष्य का निर्माण करेंगे?" खरगे ने जनता से कहा, "फैसला आपको करना है. ध्यान रहे, अगर संविधान है तो हमारे मूलभूत मौलिक अधिकार बने रहेंगे. " उन्होंने युवाओं से कहा कि जो लोग पहली बार वोट डालने वाले हैं, उनके कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी है. उनका मैं स्वागत करता हूं.’’