चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में ईद का जश्न सोमवार को फीका रहा क्योंकि कोरोना वायरस लॉकडाउन के मद्देनजर लोगों ने अपने घर पर ही नमाज अदा की. ईद-उल-फितर के मौके पर मुस्लिम विद्वानों ने लोगों को मुबारकबाद दी. इसी के साथ महीने भर से चल रहे रोजे खत्म हो गए.
लुधियाना, गुरदासपुर के कादियां, मलेरकोटला समेत कई स्थानों पर लोगों ने घरों के अंदर ही नमाज अदा की.
लुधियाना की जामा मस्जिद में इमाम मौलाना हबीब-उर-रहमान सानी लुधियानवी के नेतृत्व में नमाज पढ़ी गई और लोगों को ईद की मुबारकबाद दी. पटियाला में नमाज अदा करने के बाद एक व्यक्ति ने कहा कि हमने कोरोना वायरस खत्म होने की दुआ मांगी. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और हरियाणा के उनके समकक्ष मनोहर लाल खट्टर ने ईद पर लोगों को बधाई दी.
यह भी पढ़ें- रेल भवन का कर्मचारी मिला कोरोना वायरस से संक्रमित, दो सप्ताह से कम समय में इमारत में पांचवां मामला
पंजाब के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “सभी को ईद-उल-फितर की बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि यह दिन आप अपने परिवार और प्रियजनों के साथ घर पर ही मनाएंगे.”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)