नोएडा में ‘The Kashmir Files’ की स्क्रीनिंग बाधित होने पर लोगों ने हंगामा किया- नोएडा पुलिस
(Photo Credit : Twitter)

नोएडा (उप्र), 16 मार्च : नोएडा के एक सिनेमाघर में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्क्रीनिंग थोड़ी देर के लिए बाधित होने के बाद हंगामा मच गया. दर्शकों को शांत करने के लिए पुलिस को मौके पर बुलाया गया. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

अधिकारियों के अनुसार, ऑडिटोरियम के सेंट्रल एयर कंडीशनिंग सिस्टम (एसी) में मंगलवार शाम करीब 7.30 बजे कुछ खराबी आने के कारण कर्मियों को फिल्म की स्क्रीनिंग रोकनी पड़ी, जिसके बाद दर्शकों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने बताया कि सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के एक शॉपिंग मॉल के भीतर स्थित मल्टीप्लेक्स के प्रबंधन ने एसी को तुरंत ठीक किया, जिसके बाद फिल्म का प्रदर्शन फिर से शुरू कर दिया गया. यह भी पढ़ें : The Kashmir Files: कपिल शर्मा ने ‘कश्मीर फाइल्स’ निमंत्रण विवाद में सफाई देने के लिए अनुपम खेर को धन्यवाद दिया

पुलिस के एक प्रवक्ता ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘एसी उपकरण में कुछ समस्या थी. थिएटर खचाखच भरा था और मंगलवार को मौसम भी थोड़ा गर्म था. दर्शक भी नयी फिल्म को लेकर उत्साहित थे. इसके परिणामस्वरूप स्क्रीनिंग रुकने पर हंगामा हुआ.’’