Bengaluru Shocker: लड़की को अश्लील मैसेज भेजनेवाले छात्र की लोगों ने की जमकर पिटाई, बेंगलुरु पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार
Credit-(Unsplash)

बेंगलुरु, सात जुलाई बेंगलुरु के बाहरी इलाके में कॉलेज के एक छात्र का कथित तौर पर अपहरण करने के बाद उसे निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटने के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना बेंगलुरु के पास नेलमंगला तालुका के सोलदेवनहल्ली में 30 जून को हुई. पीड़ित छात्र कुशल ने कथित तौर पर एक लड़की को ‘अश्लील संदेश’ भेजा था जिसकी शिकायत लड़की ने अपने दोस्तों से की.

इसके बाद आरोपियों ने 30 जून को कुशल को एक कार में अगवा कर लिया और उसे एक सुनसान जगह पर ले गए जहां उसे निर्वस्त्र कर उससे मारपीट की गई.ये भी पढ़े:Karnataka Shocker: दिनदहाड़े नशे में धुत 6 लोगों ने महिला के साथ की बदसलूकी और छेड़छाड़, सड़क पर खींचा, बचाने आए लोगों के साथ की मारपीट, बेंगलुरु का वीडियो आया सामने;VIDEO

आरोपियों ने कन्नड़ अभिनेता दर्शन एवं उनके सहयोगियों से जुड़े रेणुकास्वामी हत्या मामले का जिक्र किया और कुशल को उसी तरह जान से मारने की धमकी भी दी. उन्होंने ने मारपीट का वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है.

सोलदेवनहल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘ हमने लूटपाट और अपहरण के आरोप में सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.