लोग कह रहे हैं नहीं चाहिए
कांग्रेस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नयी दिल्ली, 22 मार्च : कांग्रेस ने रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कटाक्ष करते हुए कहा कि लोग अब कह रहे हैं कि "मोदी जी के अच्छे दिन" नहीं चाहिए.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, "महा-महंगाई, भाजपा लाई! अब गैस सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ा. गैस सिलेंडर-दिल्ली व मुंबई में 949.50 रुपये, लखनऊ में 987.50 रुपये, कोलकाता में 976 रुपये और चेन्नई में 965.50 रुपये." यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया अपराधी

उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, "लोग कह रहे हैं, कोई लोटा दे वो सच्चे-सस्ते दिन, नहीं चाहिए मोदी जी के अच्छे दिन."