जरुरी जानकारी | ब्रिटेन में आम चुनाव के बाद एफटीए के लंबित मुद्दे सुलझाए जाएंगेः शीर्ष अधिकारी

नयी दिल्ली, 14 जून भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) से संबंधित लंबित मुद्दों पर ब्रिटेन में आम चुनावों के बाद विचार किया जाएगा। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

दोनों देशों के बीच जिन मुद्दों को सुलझाने की जरूरत है, उनमें इलेक्ट्रिक वाहन, मादक पेय और सेवाओं जैसे क्षेत्रों में शुल्क शामिल हैं।

वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव एल सत्य श्रीनिवास ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''ब्रिटेन में आम चुनाव समाप्त होने के बाद इस समझौते को पूरा करने के लिए लंबित मुद्दों का समाधान किया जाएगा।''

ब्रिटेन में आम चुनाव चार जुलाई को होंगे। भारत और ब्रिटेन ने दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए जनवरी 2022 में एफटीए पर बातचीत शुरू की थी।

इस प्रस्तावित समझौते में 26 अध्याय हैं, जिनमें माल, सेवाएं, निवेश और बौद्धिक संपदा अधिकार शामिल हैं।

भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच एफटीए को लेकर चल रही चर्चा के संदर्भ में श्रीनिवास ने कहा कि इसकी आठवें दौर की वार्ता 24-28 जून को ब्रुसेल्स में होनी है।

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि यूरोपीय संघ अब भारत के नजरिये को अधिक अनुकूल तरीके से देख रहा है। भारत और यूरोपीय संघ के अधिकारियों ने कार्बन कर पर भी बातचीत की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)