नयी दिल्ली, 19 जुलाई भारतीय युवक कांग्रेस (आईवाईसी) के सदस्यों ने सोमवार को केंद्र सरकार के खिलाफ यहां प्रदर्शन किया। देश में महत्वपूर्ण हस्तियों की जासूसी के लिए पेगासस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल की मीडिया में आई खबरों के बाद उन्होंने प्रदर्शन किए।
एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया कंसोर्टियम ने रविवार को खबर दी कि दो वर्तमान मंत्रियों, 40 से अधिक पत्रकारों, विपक्ष के तीन नेताओं, एक वर्तमान न्यायाधीश, कई व्यवसायियों और कार्यकर्ताओं सहित 300 से अधिक मोबाइल फोन नंबर को इजराइल के स्पाइवेयर के माध्यम से हैकिंग के लिए निशाना बनाया गया होगा। यह स्पाइवेयर केवल सरकारी एजेंसियों को बेचा जाता है।
सरकार ने आरोपों से इंकार किया है।
भारतीय युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. वी. श्रीनिवास के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने बारिश के बावजूद संसद भवन की तरफ मार्च किया। युवक कांग्रेस ने बयान जारी कर दावा किया कि कई प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
बयान में श्रीनिवास के हवाले से आरोप लगाया गया कि भारत में ‘‘ब्रिटिश शासन’’ के दौरान जासूसी का सहारा लिया जाता था।
उन्होंने जासूसी मामले में संयुक्त संसदीय समिति और उच्चतम न्यायालय के निर्देश में जांच कराए जाने की मांग की और कहा कि ‘‘जासूसी में संलिप्त लोगों को जब तक दंडित नहीं किया जाता है तब तक आईवाईसी प्रदर्शन करना जारी रखेगी।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)