सिंघू सीमा पर पुलिस बल का नेतृत्व कर रहे डीसीपी और अतिरिक्त डीसीपी पाए गए COVID-19 पॉजिटिव: दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली, 11 दिसंबर: दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर करीब दो हफ्ते से अपनी मांगों को लेकर डेरा डाले हजारों किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर वहां की सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए तैनात दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त स्तर के दोनों संक्रमित अधिकारियों को एकांतवास में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर सिंघु बॉर्डर पर जमे हजारों किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "सिंघु बॉर्डर पर तैनात दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के गत दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और दोनों इस समय एकांतवास में हैं." वहीं केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को लेकर केद्र सरकार के साथ जारी गतिरोध के बीच पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 30,000 किसानों का एक जत्था शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी की ओर रवाना हुआ.

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: दिल्ली में किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण कई मार्ग पर आवाजाही बंद, यातायात पुलिस ने वैकल्पिक रास्तों से जाने की दी सलाह

ट्रैक्टर-ट्रेलर, बसों, कारों और मोटरसाइकिलों पर खाने-पीने के सामानों के साथ किसान मजदूर संघर्ष समिति से जुड़े अधिकांश किसानों ने अमृतसर शहर से अपनी यात्रा शुरू की. रास्ते में अन्य जिलों से संबंधित किसान उनसे जुड़ रहे हैं. वे शनिवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी की कुंडली सीमा पर पहुंचेंगे.