देश की खबरें | बिना आर एन रवि के हो रही है एनएससीएन -आईएम के साथ शांति वार्ता
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 16 सितंबर एनएससीएन -आईएम के शीर्ष नेताओं और गुप्तचर ब्यूरो के अधिकारियों के बीच पूर्वोत्तर के लंबित नगा मुद्दे का स्थायी हल ढूंढ़ने के लिए शांति वार्ता जारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह वार्ता पिछले कुछ दिनों से एनएससीएन -आईएम नेतृत्व और आईबी के दो वरिष्ठ अधिकारियों के बीच लगभग रोजाना के आधार पर हो रही है।

यह भी पढ़े | India-China Standoff: भारत-चीन तनाव पर गुरुवार को 12 बजे राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देंगे बयान.

इस पूरी प्रक्रिया से परिचित एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि नगालैंड के राज्यपाल एवं वार्ताकार आर एन रवि ने एनएससीएन -आईएम के विरोध के कारण इन बैठकों में हिस्सा नहीं लिया। एनएससीएन -आईएम ने रवि पर तीन अगस्त , 2015 को हुई प्रारूप संधि पर नगा लोगों को विभाजित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

अधिकारी ने कहा कि शांति वार्ता पृथक झंडे और पृथक संविधान की एनएससीएन -आईएम की मांग जैसे विवादास्पद मुद्दों को सुलझाने पर चल रही है लेकिन अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

यह भी पढ़े | BJP उतरी मैदान में, उद्धव सरकार के खिलाफ खटखटाया मानवाधिकार आयोग का दरवाजा.

अधिकारी के अनुसार इन मुद्दों का समाधान हो जाने के बाद एनएससीएन -आईएम केंद्र सरकार के राजनीतिक नेतृत्व से वार्ता कर सकता है ।

वैसे इस बात की संभावना नहीं है कि केंद्र पृथक झंडे और पृथक संविधान की एनएससीएन -आईएम की मांग मान लेगा ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)