मुंबई: फिल्म ‘थप्पड़’ के अभिनेता पावैल गुलाटी (Pavail Gulati) आगामी फिल्म ‘गुडबाय’ (Film Goodbye) में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और दक्षिण की अभिनेत्री रश्मिका मंदना के साथ नजर आएंगे।बालाजी टेलीफिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म ‘गुडबाय’ में गुलाटी, बच्चन के बेटे की भूमिका निभा रहे हैं. इन दोनों ने इससे पहले 2014 में आई टीवी श्रृंखला ‘युद्ध’ में एक साथ काम किया था.
गुलाटी ने सोमवार को ‘गुडबाय’ की शूटिंग शुरू की और कहा कि यह एक बहुत विशेष परियोजना है अभिनेता ने एक बयान में कहा, ‘‘इसका हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं. यह भी पढ़े: फिल्म थप्पड़ के एक्टर अंकुर राठी ने गुपचुप तरीके से रचाई सगाई, लंबे समय से अनुजा जोशी को कर रहें हैं डेट
यह इसलिए भी विशेष है क्योंकि इसमें अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। यह अद्भुत एहसास है. फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)