बेंगलुरु हवाईअड्डे पर यात्रियों की संख्या कोविड से पहले के स्तर पर पहुंची
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

बेंगलुरु, 5 नवंबर : कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित कैम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हवाई यातायात बढ़ने से चालू वित्त वर्ष में 26 अक्टूबर तक यहां से गुजरने वाले यात्रियों की संख्या कोविड-पूर्व स्तर पर पहुंच गई. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. हवाईअड्डे का परिचालन करने वाली फर्म बंगलौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर 2022 में घरेलू यात्रियों की संख्या 102 फीसदी से अधिक तथा अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या करीब 85 फीसदी बढ़ गई.

चालू वित्त वर्ष में, अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह में इस हवाईअड्डे से कुल 1.63 करोड़ यात्री गुजरे जो पिछले वर्ष समान अवधि तक 66.1 लाख थे. बीआईएएल के मुख्य रणनीति एवं विकास अधिकारी सत्यकी रघुनाथ ने कहा, ‘‘हमें आशा है कि अगली कुछ तिमाहियों में भी यात्री आवागमन में वृद्धि का रुझान जारी रहेगा.’’ यह भी पढ़ें : Kerala: पीएफआई जेल में कैदी के परिजनों के खिलाफ सिम की तस्करी के आरोप में केस

चालू वित्त वर्ष में अब तक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, कोच्चि और पुणे शीर्ष घरेलू मार्ग रहे जहां कुल घरेलू यातायात का 44 फीसदी यातायात रहा. वहीं कुल अंतरराष्ट्रीय यातायात का 54 फीसदी गंतव्य दुबई, दोहा, सिंगापुर, फ्रैंकफर्ट और माले रहे.