सूरी (पश्चिम बंगाल), 25 नवंबर पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने बुधवार को आरोप लगाया कि जब भगवा दल के कार्यकर्ता बीरभूम जिले में उनकी रैली में हिस्सा लेने आ रहे थे, तब उनपर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया। घोष ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से छड़ी लेकर सड़क पर निकलने को कहा ताकि जरूरत पड़ने पर पलटवार किया जा सके।
यहां एक रैली में घोष ने दावा किया कि भाजपा के सत्ता में आने पर तृणमूल कांग्रेस के कई नेता जेल में होंगे।
यह भी पढ़े | PM Garib Kalyan Yojana: मुफ्त अनाज वितरण योजना 30 नवंबर को हो रही समाप्त, आगे बढ़ाने पर विचार नहीं.
उन्होंने कहा, " हमारे जो कार्यकर्ता सभा में हिस्सा लेने आ रहे थे उनपर तृणमूल कांग्रेस ने हमला किया। भाजपा के कार्यकर्ता मार खाने के लिए पैदा नहीं हुए हैं। मैं आग्रह करता हूं कि पार्टी कार्यकर्ता खाली हाथ सड़कों पर नहीं निकलें। वे छड़ी लेकर निकलें ताकि जरूरत पड़ने पर जवाबी हमला किया जा सके।"
बीरभूम जिले के सिमुलिया में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच तब संघर्ष हो गया जब मिनी बस में रैली में हिस्सा लेने जा रहे भाजपा के कार्यकर्ताओं का तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं से झगड़ा हो गया।
घोष ने कहा, " बंगाल में हर जगह अशांति है। पुलिस और प्रशासन अप्रभावी हो गया है, क्योंकि उन्हें तृणमूल कांग्रेस के नेता चला रहे हैं। राज्य में जब भाजपा सत्ता में आएगी तो तृणमूल कांग्रेस के कई नेता जेल में होंगे।"
राज्य में अगले साल अप्रैल मई में विधानसभा चुनाव होने हैं।
घोष ने कहा, " बीरभूम जिले में बम बनाने की कई इकाइयां पता चली हैं और आतंकवादी गिरफ्तार हुए हैं। अभी यहां की स्थिति वैसी है जैसी कश्मीर में हुआ करती थी।"
मेदिनीपुर के सांसद ने कहा कि 2021 के चुनाव में सत्ता परिवर्तन होना जरूरी है। ऐसा नहीं होने पर लोगों का बंगाल में रहना मुश्किल हो जाएगा।
भाजपा प्रदेश प्रमुख ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की ओर से भेजा गया पैसा लोगों के हाथों में नहीं पहुंचता है। उसे तृणमूल कांग्रेस के नेता लूट लेते हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)