देश की खबरें | शशिकला को अन्नाद्रमुक में दोबारा शामिल करने पर पार्टी नेतृत्व चर्चा कर लेगा फैसला: पनीरसेल्वम

मदुरै/चेन्नई, 25 अक्टूबर अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता ओ. पनीरसेल्वम ने सोमवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे जयललिता की विश्वासपात्र रहीं वी के शशिकला को दोबारा शामिल करने पर पार्टी का नेतृत्व चर्चा कर फैसला लेगा। शशिकला खुद को अन्नाद्रमुक का महासचिव घोषित कर चुकी हैं और पार्टी पर नियंत्रण दोबारा पाने का प्रयास कर रही हैं।

इस बीच, पनीरसेल्वम का बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि पार्टी के उनके सहयोगी के. पलानीस्वामी ने कुछ दिन पहले शशिकला की दल में पुनः वापसी की संभावना से बिलकुल इनकार कर दिया था। पनीरसेल्वम से शशिकला के राजनीतिक कदमों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने मदुरै में संवाददाताओं से कहा कि राजनीति में कोई भी शामिल हो सकता है लेकिन उसे स्वीकार किया जाए या नहीं, यह जनता के हाथ में होता है।

उन्होंने कहा कि संस्थापक एम जी रामचंद्रन के समय से ही अन्नाद्रमुक एक कैडर आधारित पार्टी है और अब इसे एक संगठनात्मक ढांचे के आधार पर चलाया जा रहा है जिसमें एक समन्वयक और सह समन्वयक है। पनीरसेल्वम पार्टी के समन्वयक भी हैं।

शशिकला को अन्नाद्रमुक में फिर से शामिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर अन्नाद्रमुक के उच्च नेताओं और पदाधिकारियों से बातचीत कर निर्णय लिया जाएगा।

अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता डी जयकुमार ने चेन्नई में संवाददाताओं से कहा कि यह पनीरसेल्वम थे, जिन्होंने शशिकला और उनके गुट के खिलाफ 2017 में ‘धर्म युद्ध’ की शुरुआत की थी।

उन्होंने कहा कि पनीरसेल्वम के नेतृत्व वाले गुट और पूर्व मुख्यमंत्री पलानीस्वामी के खेमे की एकता के लिए पनीरसेल्वम ने शशिकला से संबंध तोड़ने की शर्त रखी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)