खेल की खबरें | पंकज मुखेजा, नैन्सी और रिदम सांगवान राष्ट्रीय चयन ट्रायल में जीते

भोपाल, 15 अप्रैल पंकज मुखेजा ने राष्ट्रीय चयन ट्रायल निशानेबाजी में यहां पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन का खिताब अपने नाम किया जबकि नैन्सी और रिदम सांगवान की हरियाणा की निशानेबाज जोड़ी क्रमश: महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल और 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में शीर्ष पर रही।

इक्कीस साल के पंकज ने कड़े मुकाबले में पेरिस ओलंपिक कोटा विजेता स्वप्निल कुसाले को 16-12 से मात दी।

क्वालीफिकेशन में स्थानीय खिलाड़ी और भारत के शीर्ष निशानेबाज (50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन)  ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर 591 अंक के साथ शीर्ष पर थे।

वह रैंकिंग दौर में हालांकि स्वर्ण पदक मुकाबले के लिए जगह बनाने से चूक गये। रैंकिंग दौर में उन्होंने 407.4 अंक हासिल किये जबकि स्वप्निल 408 अंक साथ दूसरे स्थान पर थे।  पंकज 413.7 अंक के साथ शीर्ष पर रहे।

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में नैन्सी ने ग्रुप ए राष्ट्रीय चयन ट्रायल के तीसरे दिन पश्चिम बंगाल की मेहुली घोष को 16-10 से हराया।

मेहुली क्वालीफिकेशन दौर में 42 खिलाड़ियों में 633.8 अंक के साथ शीर्ष पर थी लेकिन फाइनल में नैन्सी उन पर भारी पड़ी।

रिदम सांगवान ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 25 मीटर पिस्टल के पदक मैच में 32 सटीक निशाने लगाये।  उत्तर प्रदेश की नेहा 31 निशाने के साथ दूसरे और तेलंगाना की ईशा सिंह 21 निशाने के साथ तीसरे पायदान पर रहीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)