IPL 2025: हार्दिक पंड्या और गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा पर लगा जुर्मान, आईपीएल आचार संहिता का किया उल्लंघन
Hardik Pandya (Photo: X)

मुंबई, सात मई: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या और उनकी टीम पर धीमी ओवरगति के लिये भारी जुर्माना लगाया गया जबकि गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा पर खेलभावना के विपरीत आचरण के लिये जुर्माना और डिमेरिट अंक लगाये गए. मुंबई को आईपीएल के वर्षाबाधित मैच में गुजरात ने डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर तीन विकेट से हराया. आईपीएल ने एक बयान में कहा ,‘‘ यह आईपीएल आचार संहिता के तहत इस सत्र में उनकी टीम का धीमी ओवरगति का दूसरा अपराध था. पंड्या पर 24 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया है.’’

यह भी पढें: KKR vs CSK TATA IPL 2025 Records: कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच में टूट सकते हैं ये रिकॉर्ड, डालें एक नजर

मुंबई की बाकी टीम और स्थानापन्न खिलाड़ियों पर छह लाख रूपये या उनकी मैच फीस के 25 प्रतिशत में से जो कम हो, जुर्माना लगाया गया है. नेहरा की गलती के बारे में विज्ञप्ति में बताया नहीं गया लेकिन बार बार बारिश के कारण मैच रूकने के दौरान उन्हें आपा खोते देखा गया. वह मैदानी अंपायरों से भी बार बार बात कर रहे थे.

आईपीएल ने कहा ,‘‘ गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के कारण एक डिमेरिट अंक भी लगाया गय. उन्होंने लेवल एक का अपराध किया है जो खेलभावना के विपरीत आचरण के संबंध में है. उन्होंने सजा स्वीकार कर ली है.’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)