पथनमथिट्टा (केरल), 27 नवंबर भारतीय जनता पार्टी की केरल ईकाई के अध्यक्ष के. सुरेन्द्रन ने बुधवार को पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की हार पर 'तोड़ मरोड़कर' जानकारी देने वाले पत्रकारों के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की।
यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने स्पष्ट रूप से धमकाने वाले लहजे में कहा कि जिन मीडियाकर्मियों ने उपचुनाव में हार के बाद पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश की पार्टी उनमें से एक को भी बख्शेगी नहीं।
उन्होंने कहा, "पिछले तीन-चार दिनों में मीडिया पलक्कड़ उपचुनाव के नतीजों की आड़ में एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है। हम ऐसे किसी भी प्रयास को मंजूरी नहीं देंगे।"
उन्होंने कहा, "पार्टी, पार्टी के साथ अन्याय करने वाले एक भी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी और ऐसे लोगों से सीधे तौर पर निपटेगी। इसमें कोई संदेह नहीं है।"
सुरेंद्रन राज्य भाजपा में अंदरूनी कलह के बारे में मीडिया में आई नकारात्मक टिप्पणियों से नाराज थे जिनमें कहा जा रहा था कि इसके कारण ही कथित तौर पर पार्टी के गढ़ में मतदान में गिरावट हुई जिससे पलक्कड़ में पार्टी उम्मीदवार सी कृष्ण कुमार की हार हुई।
कांग्रेस उम्मीदवार राहुल ममकुटथिल ने 20 नवंबर को हुए उपचुनाव में पलक्कड़ सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सी कृष्ण कुमार को 18,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)