NZ vs ENG 1st Test, Christchurch Stats and Pitch Report: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट, यहां जानें क्राइस्टचर्च स्टेडियम के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी के नाम
NZ vs ENG (Photo: @englandcricket/@BLACKCAPS)

New Zealand National Cricket Team vs England National Cricket Team 1st Test 2024, Christchurch Stats and Pitch Report: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 28 नवंबर से खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला क्राइस्टचर्च (Christchurch) के हेगले ओवल (Hagley Oval) में खेला जाएगा. पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों ने अपने प्लेइंग 11 ऐलान कर दिया है. पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड की कमान टॉम लैथम के कंधो पर है. जबकि केन विलियमसन की चोट के बाद वापसी हुई है.इसके अलावा डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल सहित कई अनुभवी खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा है. वहीं इंग्लैंड की कप्तानी बेन स्टोक्स करेंगे. इसके अलावा जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, ओली पोप जैसे स्टार खिलाड़ी प्लेइंग का हिस्सा है. यह भी पढें: New Zealand vs England Test Stats: टेस्ट में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच कुछ ऐसा है रिकॉर्ड, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी के नाम

न्यूजीलैंड टीम हाल ही में भारत को उसी के घर में 3-0 से टेस्ट सीरीज में रौंद कर आ रही है. ऐसे में टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा और इंग्लैंड को पहल टेस्ट में हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी. दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 2-1 से हार कर आ रही है. ऐसे में कीवी टीम को इंग्लैंड की उसी के घर में कड़ी चुनौती देंगे चाहेगी.

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

पहला टेस्ट: 28 नवंबर - 2 दिसंबर, हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च

दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन

तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, सेडन पार्क, हैमिल्टन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दोनों टीमों का हाल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड की टीम इस समय चौथे स्थान पर है. न्यूजीलैंड के 11 मैचों में 6 जीत, 5 हार के साथ 72 अंक है और 54.550 का पीसीटी है. वहीं इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में छठे स्थान पर है. इंग्लैंड के 19 मैचों में 9 जीत, 9 हार और एक ड्रा के साथ 93 अंक है और 40.790 का पीसीटी है.

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने 112 टेस्ट मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है. जिसमें इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. इंग्लैंड ने 112 टेस्ट मैचों में 52 में जीत दर्ज की है. जबकि न्यूजीलैंड ने 13 मैच जीते हैं. इसके अलावा 47 मैच ड्रॉ रहे हैं. इसे इतना पता चलता है इंग्लैंड की टीम ज्यादा मजबूत है.

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच आपस में अब तक कुल 40 टेस्ट सीरीज खेली है. जिसमें इंग्लैंड का पड़ा भारी नजर आ रहा है. इंग्लैंड ने 40 में 24 सीरीज जीते हैं. जबकि ने शरीफ 6 टेस्ट सीरीज अपने नाम किए है. इसके अलावा 10 टेस्ट सीरीज ड्रा पर समाप्त हुई है.

पिच रिपोर्ट

क्राइस्टचर्च के पिछले रिकॉर्ड के अनुसार, इस मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को फायदा मिला है. उम्मीद है कि पहले दिन पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, लेकिन मैच के आगे बढ़ने के साथ ही यह आसान हो जाएगा। इस दौरान बल्लेबाज बड़ी पारी खेल सकतें हैं. चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करना आसान हो सकता है, क्योंकि यहां रन चेज के दौरान 13 में से 7 मैच जीते गए हैं. ऐसे में टॉस जीतने पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती हैं.

हेगले ओवल स्टेडियम में टेस्ट मैच के आंकड़े

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेगले ओवल स्टेडियम पर अब तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 में जीत हासिल की है, जबकि दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मैचों में जीत हासिल की है.इसके अलावा एक मैच ड्रा रहा है.

पहले बल्लेबाजी करके जीते गए मैच: 4

पहले गेंदबाजी करके जीते गए मैच: 8

हेगले ओवल स्टेडियम पर पहली पारी का औसत स्कोर: 284

हेगले ओवल स्टेडियम पर दूसरी पारी का औसत स्कोर: 303

हेगले ओवल स्टेडियम पर तीसरी पारी का औसत स्कोर: 272

हेगले ओवल स्टेडियम पर चौथी पारी का औसत स्कोर: 179

हेगले ओवल स्टेडियम पर सर्वोच्च टीम स्कोर न्यूजीलैंड ने बनाया है. न्यूजीलैंड ने दिसंबर 2003-04 को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में 158.5 ओवर में 6 विकेट पर 659 रन बनाए थे. इसके अलावा इस मैदान पर सबसे कम स्कोर साउथ अफ्रीका ने बनाया है. साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका 95 रनों पर सिमट गई थी.

सर्वोच्च टीम स्कोर बनाया गया: 659/6 (158.5 ओवर) न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान

सबसे कम बनाया गया: 95/10 (49.2 ओवर) न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका

हेगले ओवल स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन और विकेट किसके नाम है?

हेगले ओवल स्टेडियम पर न्यूजीलैंड के थॉमस विलियम मैक्सवेल लैथम ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. टॉम लैथम ने 13 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में 49.18 की औसत से 1082 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं. इसके अलावा हेगले ओवल स्टेडियम पर सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के टिमोथी ग्रांट साउथी के नाम है. साउथी ने 13 मैचों में कुल 61 विकेट चटकाए हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, नाथन स्मिथ, टिम साउथी, मैट हेनरी, विलियम ओरोर्के

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रुक, ओली पोप (विकेट कीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर