Maharashtra: मुख्यमंत्री की रेस से एकनाथ शिंदे बाहर? CM को लेकर मिली बड़ी हिंट

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद का फैसला फिलहाल लंबित है, लेकिन इसे लेकर विवाद नहीं होगा, ऐसा कहना है राज्य के कार्यवाहक सीएम एकनाथ का, और इसी बीच यह भी हिंट मिला है कि राज्य का सीएम कौन हो सकता है.

Close
Search

Maharashtra: मुख्यमंत्री की रेस से एकनाथ शिंदे बाहर? CM को लेकर मिली बड़ी हिंट

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद का फैसला फिलहाल लंबित है, लेकिन इसे लेकर विवाद नहीं होगा, ऐसा कहना है राज्य के कार्यवाहक सीएम एकनाथ का, और इसी बीच यह भी हिंट मिला है कि राज्य का सीएम कौन हो सकता है.

राजनीति Vandana Semwal|
Maharashtra: मुख्यमंत्री की रेस से एकनाथ शिंदे बाहर? CM को लेकर मिली बड़ी हिंट
Mahayuti Leaders | PTI

मुंबई: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद का फैसला फिलहाल लंबित है, लेकिन इसे लेकर विवाद नहीं होगा, ऐसा कहना है राज्य के कार्यवाहक सीएम एकनाथ का, और इसी बीच यह भी हिंट मिला है कि राज्य का सीएम कौन हो सकता है. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि हमारी तरफ से मुख्यमंत्री को लेकर कोई अड़चन नहीं आएगी. हमारा पूरा सहयोग रहेगा. शिंदे के इस बयान के बाद अब माना जा रहा है कि बीजेपी देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नाम का ऐलान कर सकती है.

Maharashtra: पीएम मोदी का फैसला हमें मंजूर, एकनाथ शिंदे बोले सरकार बनाने में कोई समस्या नहीं होगी.

माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की रेस से अपने कदम पीछे खींच दिए हैं. एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी और अमित शाह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी और अमित शाह ने मेरा पूरा साथ दिया. वो चट्टान बनकर मेरे साथ खड़े रहे. मैंने पीएम मोदी को फोन करके कहा है कि हमारी तरफ से कोई दिक्कत नहीं है. आप जिसे भी सीएम के लिए चुनेंगे उसे मेरा सपोर्ट है.

एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया था. मैंने उनसे कहा कि आपका फैसला हमें मंजूर होगा. शिंदे ने यह भी कहा कि मैं अपने आप को कभी मुख्यमंत्री नहीं समझता हूं. मैं हमेशा अपने आपको कॉमन मैन समझता हूं.

कौन होगा अगला मुख्यमंत्री?

बीजेपी के कार्यकर्ताओं की मांग है कि इस बार मुख्यमंत्री पद देवेंद्र फडणवीस को सौंपा जाए. बीजेपी के 132 विधायकों के साथ महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टी सबसे बड़ी ताकत है. शिवसेना (शिंदे गुट) के पास 57 और एनसीपी (अजित पवार गुट) के पास 41 विधायक हैं. ऐसे में बीजेपी के पास केवल एक सहयोगी की जरूरत है बहुमत के लिए.

पिछली सरकार में एकनाथ शिंदे को बीजेपी ने मुख्यमंत्री बनाकर इनाम दिया था, क्योंकि उन्होंने गठबंधन सरकार को संभव बनाया. लेकिन इस बार बीजेपी की संख्या और ताकत को देखते हुए उनकी सौदेबाजी की शक्ति कमजोर है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change