Firing at LOC: पाकिस्तानी सैनिकों ने LoC पर लगातार नौवें दिन सीजफायर का किया उलंघन, भारतीय जवानों ने दिया मुहतोड़ जवाब

जम्मू, 3 मई : जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर विभिन्न सेक्टर में लगातार नौवीं रात भारत और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच गोलीबारी हुई. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया. इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. यह लगातार नौवीं रात थी जब सीमा पार से बिना उकसावे के गोलीबारी की गई. गोलीबारी की अब तक की अधिकतर घटनाएं एलओसी पर हुई हैं. केवल एक घटना अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हुई.

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद इस तरह की घटनाएं बढ़ गई हैं. इस हमले में 26 लोग की मौत हो गई थी जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दो और तीन मई की मध्य रात पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर क्षेत्रों के पास एलओसी पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. भारतीय सेना ने इसका तुरंत माकूल जवाब दिया.’’ यह भी पढ़ें : ‘स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की मदद कर रहा’, शिरगांव हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख

पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित किए जाने के कुछ घंटों के उपरांत 24 अप्रैल की रात से पाकिस्तानी सैनिक एलओसी पर विभिन्न स्थानों पर बिना उकसावे के गोलीबारी कर रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच हाल में ‘हॉटलाइन’ पर बातचीत हुई थी. ऐसा बताया गया है कि इस दौरान भारत ने पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के की जा रही गोलीबारी को लेकर उसे चेतावनी दी थी. इसके बावजूद गोलीबारी रुक नहीं कर रही.