जम्मू, 29 सितंबर पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर स्थित तीन सेक्टरों की अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की और गोले दागे ।
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर राजौरी जिले के सुन्दरबनी सेक्टर में गोलीबारी की और गोले दागे।’’
उन्होंने बताया कि शाम करीब सवा पांच बजे पाकिस्तान ने पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया।
यह भी पढ़े | Congo Fever in Palghar: कोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र के पालघर में कांगो बुखार का खतरा, अलर्ट जारी.
खबर लिखे जाने तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी थी।
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि तड़के साढ़े चार बजे पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर मनकोटे सेक्टर में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की और भारी गोलाबारी की।
उन्होंने बताया कि बालनोई इलाके में कई मवेशी जख्मी हुए हैं।
पाकिस्तानी सेना ने इस महीने में अभी तक 47 बार संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)