जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने राजौरी में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, सेना का एक जवान शहीद
भारतीय सेना के जवान (Photo Credit: PTI)

जम्मू-कश्मीर, 10 जुलाई: पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास शुक्रवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की और गोले दागे.

उन्होंने बताया कि हमले में सेना का एक जवान घायल हो गया, जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों ने भी संघर्ष विराम उल्लंघन का मुंह तोड़ जवाब दिया.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, क्रॉस फायरिंग में एक जवान शहीद- दो घायल

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के गूसु इलाके में मंगलवार सुबह से भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया.