श्रीनगर, 13 जुलाई जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सोमवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों पर बिना उकसावे के गोलाबारी की।
सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अधिकारी ने कहा, “पाकिस्तान ने तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और शाम को मोर्टार और अन्य हथियारों से गोलाबारी की।”
यह भी पढ़े | कोरोना को लेकर पुणे में जारी लॉकडाउन के बीच जारी हुआ नई गाइडलाइन, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद.
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)