जम्मू, छह जून पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और कठुआ जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास स्थित अग्रिम चौकियों और गांवों पर बगैर उकसावे के गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि सीमा की पहरेदारी कर रहे भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया और भारत की ओर किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों और मोर्टार से पुंछ जिले के किरनी एवं कस्बा सेक्टरों में एलओसी पर गोलीबारी और गोलाबारी की।
उन्होंने कहा कि भारतीय थल सेना ने जवाबी कार्रवाई की और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक सीमा पार से गोलाबारी जारी थी।
यह भी पढ़े | Pregnant Elephant Death In Kerala: तमिलनाडु में गर्भवती हथिनी को शिक्षकों ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि.
इससे पहले, पाकिस्तानी रेंजर ने करोल मटराई और चंदवा में सीमा पार से शुक्रवार देर रात करीब 12.45 बजे गोलीबारी शुरू की। सीमा की निगरानी कर रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शनिवार तड़के तीन बजे तक चली।
गोलीबारी से सीमावर्ती इलाके के निवासियों में दहशत फैल गई, जिन्हें अपनी सुरक्षा के लिए भूमिगत बंकरों में रात बितानी पड़ी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)