केरल (Kerala) के पलक्कड (Palakkad) में एक गर्भवती हथिनी (Pregnant Elephant) की मौत से पूरा देश कराह उठा. हर किसी ने इस हैवानियत की कड़ी नींदा की. जिसके बाद प्रशासन भी हरकत में आई और फौरन कार्रवाई करने का आदेश भी दे दिया. केंद्र और राज्य दोनों सरकारों ने इसे क्रूर हत्या करार देते हुए नींदा की है. इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया जा चुका है, लेकिन अब भी लोग न्याय की मांग कर रहे हैं. देश के कोने-कोने से लोग इस हत्या की नींदा कर रहे हैं और अपने अंदाज में श्रद्धांजली दे रहे हैं. कुछ ऐसा ही नाजारा तमिलनाडु (Tamil Nadu) देखा गया. जहां चेन्नई (Chennai) के एक स्कूल में टीचर और स्टाफ ने मिलकर मृतक गर्भवती को याद किया.
वन मंत्री के राजू ने कहा, वन विभाग ने जांच के लिए तीन टीमों को नियुक्त किया है. पुलिस भी मामले की जांच कर रही है. कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि इस तरह की घटना दोहराई ना जाए. वहीं वन्यजीव संरक्षण अधिनियम (Wildlife Protection Act) से संबंधित धाराओं (Sections) के तहत कई और लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
ANI का ट्वीट:-
Tamil Nadu: Teachers and staff of Everwin School in Chennai light candles to pay tribute to the pregnant elephant who died in Kerala's Palakkad after being fed a pineapple stuffed with crackers. pic.twitter.com/CRt4iNxUd1
— ANI (@ANI) June 6, 2020
पूरी घटना
केरल जैसे शिक्षित राज्य में एक गर्भवती हथिनी मल्लपुरम की सड़कों पर खाने की तलाश में निकली. कुछ गांव वालों ने उसे अनानास दिया और उस गर्भवती हथिनी ने इंसानों पर भरोसा करके खा लिया. लेकिन वह जानती नहीं थी कि उसे पटाखों से भरा अनानास खिलाया जा रहा है. पटाखे उसके मुंह में फट गये और उसका मुंह और जीभ बुरी तरह चोटिल हो गईं. इसके बाद से ही हथिनी पास के एक तालाब में पड़ी रहती थी. इस घटना के बाद दर्द से कराहते हुए हथिनी ने दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि हथिनी गर्भवती थी.