उत्तर प्रदेश में कोरोना के शनिवार को पिछले 24 घंटे में 382 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं 11 लोगों की मौत हुई हैं.राज्य में इस महामारी से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 10103 हो गई हो गई है. जबकि एक्टिव मामले 3927 है. वहीं इस महामारी से अब तक 268 की मौत हो चुकी है.
382 fresh cases of #COVID19 & 11 deaths have been reported in Uttar Pradesh in last 24 hours, taking total number of cases to 10103 and death toll to 268. Number of active cases stands at 3927: State Govt— ANI UP (@ANINewsUP) June 6, 2020
बीएमसी को मुंबई में गैस रिसाव होने की शिकायत मिली हैं. यह शिकायत चेंबूर, घाटकोपर, कांजुरमार्ग, विक्रोली और पवई के निवासियों से संदिग्ध गैस रिसाव की कुछ शिकायतें मिली हैं. जिसके बाद फायर ब्रिगेड जांच में जुट गई है.
We have received a couple of complaints of suspected gas leak, from residents in Chembur, Ghatkopar, Kanjurmarg, Vikhroli & Powai. The fire brigade is checking and we will update facts soon.— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) June 6, 2020
जम्मू-कश्मीर के बारामूला के सोपोर इलाके में आतंकियों की गोली से युवक की मौत हो गई है. गोली लगने के बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया.
Terrorists shot at a youth near Edipora in Sopore area of Baramulla, Jammu & Kashmir today evening. The youth was rushed to a hospital where doctors declared him brought dead: Sopore Police— ANI (@ANI) June 6, 2020
झारखंड में कोरोना के शनिवार को 90 नए मरीज पाए गए है. इस तरह राज्य में 1028 पीड़ितों में 548 एक्टिव मामले हैं.
90 new cases of #COVID19 recorded in Jharkhand today, taking total number of cases to 1028 out of which 548 cases are active: State Health department pic.twitter.com/Aqi8DOKBwd— ANI (@ANI) June 6, 2020
बिहार में शनिवर को कोरोना के 86 टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरफ राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 4831 हो गई है.
Number of #COVID19 cases reaches 4831 in Bihar, with 86 more people testing positive today: State Health Department— ANI (@ANI) June 6, 2020
लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद श्रीनगर के मुगल गार्डेन में मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है.
Jammu & Kashmir: Restoration work has begun at Mughal Garden in Srinagar amid relaxations in lockdown. pic.twitter.com/R5tpVtn79S— ANI (@ANI) June 6, 2020
कोरोना के तेलंगाना में शनिवार को 206 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 123 लोगों की जान जा चुकी हैं. इस तरह इस महामारी से राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 3,496 हो गई हैं.
Number of #COVID19 cases rises to 3,496 in Telangana, with 206 more people testing positive today. 123 people have lost their lives due to the disease so far: State Health Department pic.twitter.com/ByC6C9n8a3— ANI (@ANI) June 6, 2020
कोरोना के मुंबई में 1274 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं 57 लोगों की मौत हुई है.
1274 #COVID19 cases & 57 deaths reported in Mumbai today, taking the total number of cases to 47,128 & death toll to 1575: Greater Mumbai Municipal Corporation pic.twitter.com/M8OXlhn1RZ— ANI (@ANI) June 6, 2020
कोविड-19 के गोवा में शनिवार को 71 नए मरीज पाए गए हैं. राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 267 हो गई है.
71 new #COVID19 positive cases reported in Goa today, taking the total number of positive cases in the state to 267 including 202 active cases and 65 recovered: State Health Department pic.twitter.com/Swo4hwSsqZ— ANI (@ANI) June 6, 2020
पंजाब में कोरोना के 54 नए मरीज पाए गए हैं. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या बढाकर 2515 हो गई है. जिसमें 373 मामले हैं. वहीं अब तक 50 लोगों की मौत हो गई है.
54 new cases of COVID-19 reported in Punjab today, taking total number of cases to 2515 out of which 373 cases are active. Number of fatalities due to the disease stands at 50: State Health Department pic.twitter.com/9mBzM9ppPS— ANI (@ANI) June 6, 2020
भारत और चीन के सेना अधिकारियों के बीच आज बड़ी बैठक होगी. भारतीय सेना के सूत्रों के अनुसार लद्दाख के चुशूल के सामने मोल्डो में ये बैठक आज सुबह 9 बजे होगी. मोल्डो टकराव की जगह से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अब सबकी नजर इसपर रहेगी कि क्या ये बैठक तनाव कम करने में कारगर साबित हो पाती है. वहीं भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस और भारतीय व्यापार संघ सहित 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 3 जुलाई को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है.
सभी ट्रेड यूनियनों ने केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला किया है. जबकि उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा ने वैशाली, खोड़ा और झंडापुर को सील करने का विरोध किया है. उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. विधायक ने 8 से 10 लाख की आबादी वाले इलाके को सील करने पर सवाल उठाए हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बताते चलें कि कोरोना वायरस के संकट को लेकर अमेरिका और चीन के बीच लगातार नोक-झोक जारी है. इस तनाव के बीच ट्रंप प्रशासन ने चीन से आने वाली सभी उड़ानों पर पाबंदी लगाने का ऐलान कर दिया था, जो 16 जून से लागू होनी थी. लेकिन अब अमेरिकी प्रशासन ने अपने फैसले से यूटर्न ले लिया है और चीन के विमानों को संचालित करने की छूट देने को कहा है.