देश की खबरें | पाकिस्तान ने सिंध में शादानी दरबार की यात्रा के लिए 94 भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किया

नयी दिल्ली, तीन जनवरी पाकिस्तान ने सिंध में शिव अवतारी सतगुरु संत शादाराम साहिब की जयंती समारोह में भाग लेने के लिए 94 भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किए हैं।

पाकिस्तानी उच्चायोग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

तीर्थयात्रा के लिए वीजा जारी करना 1974 में धार्मिक स्थलों की यात्रा पर पाकिस्तान-भारत समझौते का हिस्सा है।

उच्चायोग ने एक बयान में बताया, “नयी दिल्ली में स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने पांच से 15 जनवरी 2025 तक सिंध के शादानी दरबार हयात पिताफी में शिव अवतारी सतगुरु संत शादाराम साहिब की 316वीं जयंती समारोह में भाग लेने के लिए 94 भारतीय तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किए हैं।”

इस अवसर पर भारत में पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी साद अहमद वराइच ने तीर्थयात्रियों को ‘संतुष्टिदायक यात्रा’ के लिए शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान धार्मिक स्थलों के संरक्षण के साथ-साथ तीर्थयात्रियों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)