विदेश की खबरें | पाकिस्तान में जून के बाद कोरोना वायरस के सबसे कम मामले आए

इस्लामाबाद, 12 अक्टूबर पाकिस्तान में जून के बाद एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि मुल्क में पिछले 24 घंटे में 689 नए मामले आए हैं जो 21 जून के बाद सबसे कम है, जब 663 मरीज मिले थे।

देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 41,754 है जबकि कुल मामले 12,59,648 पहुंच गए हैं। मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 18 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 28,152 पहुंच गई है।

पाकिस्तान में सोमवार को 42,476 नमूनों की जांच की गई थी व संक्रमण दर 1.62 फीसदी है। आंकड़ों के मुताबिक, 11,89,742 लोग संक्रमण मे मुक्त हो चुके हैं जबकि 2280 मरीजों की हालत अब भी नाजुक है।

मंत्रालय ने बताया कि 3.4 करोड़ से अधिक लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है जबकि 6.4 करोड़ लोगों को कोविड रोधी टीके की कम से कम एक खुराक लगा दी गई है।

मुल्क में कोविड की स्थिति में सुधार के बाद पाकिस्तान सरकार ने सोमवार से शिक्षण संस्थान खोलने का फैसला किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)