खेल की खबरें | पाकिस्तान को पहले टेस्ट में 127 रन की बढत

मैनचेस्टर, सात अगस्त (एपी) पाकिस्तान के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड की टीम 219 रन पर आउट हो गई जिससे मेहमान टीम को पहली पारी में 107 रन की बढत मिल गई ।

पाकिस्तान के लेग स्पिनरों ने छह विकेट चटकाये । चाय के समय पाकिस्तान ने एक विकेट पर 20 रन बना लिये थे । पहली पारी में शतक जमाने वाले सलामी बल्लेबाज शान मसूद खाता खोले बिना आउट हो गए । पाकिस्तान के पास अब 127 रन की बढत है ।

यह भी पढ़े | ENG vs PAK 1st Test 2020: ड्रिंक्स लेकर मैदान में पहुंचे पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद, फैंस कोच मिसबाह-उल-हक से हुए नाराज.

इंग्लैंड के बल्लेबाजों में ओली पोप को छोड़कर कोई नहीं चल सका जो 62 रन बनाकर आउट हो गए । इसके बाद यासिर शाह ने चार और शादाब खान ने दो विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी का अंत कर दिया ।

दूसरे दिन इंग्लैंड ने चार विकेट 92 रन पर गंवा दिये थे जिसके बाद पोप ने पारी को संभाला । वह कल 46 रन पर नाबाद थे । अपना पांचवां अर्धशतक पूरा करने के बाद वह विकेट गंवा बैठे ।

यह भी पढ़े | शोएब अख्तर ने कहा- घास खा लेंगे, लेकिन पाकिस्तानी सेना का बजट बढ़ाएंगे.

पहले घंटे में बल्ले से सिर्फ नौ रन बने जबकि 10 रन एक्स्ट्रा थे । पहले घंटे में शाहीन अफरीदी की गेंद पर पोप बोल्ड होने से बाल बाल बचे जबकि बटलर का कैच दूसरी स्लिप से थोड़ा आगे रह गया ।

नसीम शाह ने पोप को काफी परेशान किया जबकि मोहम्मद अब्बास तीन बार बटलर का विकेट लेने के करीब पहुंचे ।

ड्रिंक्स ब्रेक के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने संभलकर खेलना शुरू किया । पांचवें विकेंट की साझेदारी में दोनों ने 65 रन जोड़े । नसीम ने इस साझेदारी को तोड़कर पोप को गली में कैच आउट कराया ।

वोक्स को आते ही कई बाउंसर का सामना करना पड़ा लेकिन वह विचलित नहीं हुए । उन्होंने शाहीन को दो चौके भी जड़े । बारिश के कारण कुछ देर खेल रूका रहा ।

जोस बटलर को दूसरे सत्र में यासिर ने पगबाधा आउट किया । उन्होंने डोम बेस को स्लिप में असद शफीक के हाथों लपकवाया ।वहीं वोक्स उनका चौथा शिकार बने जो 19 रन बनाकर बोल्ड हुए ।

इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट पर 170 रन था लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने आखिर में दो पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ 49 रन जोड़े ।वह 29 रन बनाकर नाबाद रहे और शाहीन को लगातार तीन चौके तथा यासिर को छक्का लगाया । दूसरे छोर पर उनका साथ देने के लिये हालांकि कोई बचा ही नहीं । शादाब ने जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन को पवेलियन भेजा ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)