ENG vs PAK 1st Test Match 2020: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर (Manchester) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) मैदान में अपने साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाते नजर आए. यही नहीं पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद सलामी बल्लेबाज शान मसूद (Shan Masood) के लिए जूते लेकर भी मैदान में आए. इस घटना के बाद से क्रिकेट फैंस पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच मिसबाह-उल-हक (Misbah-ul-Haq) से काफी नाराज हैं.
खेल प्रशंसकों का मानना है कि टीम प्रबंधन द्वारा पूर्व कप्तान को मैदान में ड्रिंक्स लेकर जाने के लिए कहना बेहद अपमानजनक है. फैंस का कहना है कि यह काम कोई जूनियर खिलाड़ी भी कर सकता था. सरफराज अहमद द्वारा ड्रिंक्स लेकर मैदान में जानें की उनकी तस्वीर सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रही है. बता दें कि सरफराज अहमद को पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में नहीं चुना गया है. अहमद की जगह टीम में मोहम्मद रिजवान को मौका दिया गया है.
#SarfarazAhmed#Jeddah#SindhIsNotColonyIK#Saudi_Arabia#Karachi
Un logo ko sharam aani chahye jo Sarfaraz se joooty uthwa rahe hai, Maine kabhi nahi dekha k senior player/Captain jooty utha rha hoo, This type of behavior with a captain who won us Champion trophy is very Bad. pic.twitter.com/PlL0x1s0kA
— Mudassar Saani (@MudassarSaani7) August 7, 2020
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने बताया धोनी और एडम गिलक्रिस्ट में कौन है बेस्ट खिलाड़ी
वहीं इस घटना के बाद टीम के मुख्य कोच मिसबाह-उल-हक का कहना है कि यह कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने भी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बतौर कप्तान रहते हुए खिलाड़ियों के लिए मैदान में पानी लेकर गए थे. हालांकि उस मैच में वह नहीं खेल रहे थे. मिसबाह-उल-हक का मानना है कि इस कार्य में सरफराज अहमद को भी कोई परेशानी नहीं हुई होगी.