इस्लामाबाद, 29 जुलाई पाकिस्तान में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,063 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 2,76,287 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, विश्व की पहली COVID-19 वैक्सीन को मध्य अगस्त तक मंजूरी देगा रूस.
रातभर में कोरोना वायरस से 27 और लोगों की जान चली गई।
कोविड-19 से अब तक देश में 5,892 मरीजों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़े | भारत में कोरोना वैक्सीन की इतनी हो सकती है कीमत, ग्लोबल वैक्सीन अलायंस ने कही ये बड़ी बात.
मंत्रालय ने कहा कि अब तक देश में 2,44,883 मरीज ठीक हो चुके हैं।
सिंध में 1,19,394, पंजाब में 92,452, खैबर पख्तूनख्वा में 33,724, इस्लामाबाद में 14,963, बलूचिस्तान में 11,654, पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में 2,055 और गिलगित बाल्तिस्तान में 2,042 मामले सामने आ चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)