विदेश की खबरें | पाक पायलटों ने फर्जी लाइसेंस हासिल करने के सरकार के दावों को किया खारिज

कराची, 27 जून पाकिस्तानी पायलटों के एक संघ ने शनिवार को देश के विमानन मंत्री पर निशाना साधा जिन्होंने दावा किया था कि सरकारी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स और अन्य एयरलाइन्स के लिए काम कर रहे 262 पायलटों की जगह दूसरे लोगों ने परीक्षा दी थी और उन्होंने फर्जी तरीके से लाइसेंस हासिल किए।

पाकिस्तान एयरलाइन्स पायलट संघ के प्रमुख कैप्टन चौधरी सलमान ने कराची में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विमानन मंत्री गुलाम सरवर खान के दावे झूठे हैं।

यह भी पढ़े | ऑस्ट्रेलिया में बढ़ सकते हैं कोरोना वायरस संक्रमण के मामले.

कराची में ही पिछले महीने पीआईए के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 97 लोग मारे गए थे।

सलमान ने कहा कि मंत्री के आरोपों में कोई सचाई नहीं है।

यह भी पढ़े | इजरायल: व्यस्त सड़क पर कार में सेक्स करते UN के अधिकारी का वीडियो वायरल, संयुक्त राष्ट्र ने शुरू की मामले की जांच.

सलमान ने माना कि पीआईए ने एक दिन पहले 141 पायलटों के उड़ान भरने पर रोक लगा दी। लेकिन उन्होंने कहा कि फर्जी पायलट लाइसेंस हासिल करने के आरोपों पर पायलट किसी भी फोरम में अपना पक्ष रखने के लिए तैयार हैं।

एक दिन पहले ही विमानन मंत्री खान ने पांच विमानन अधिकारियों को पायलट लाइसेंस देने से जुड़े एक घोटाले में कथित रूप से शामिल रहने के मामले में बर्खास्त कर दिया था।

खान ने कहा कि जिन 141 पायलटों के लाइसेंस दागदार हैं, उन्हें उड़ान की इजाजत नहीं दी जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)