ऑस्ट्रेलिया में बढ़ सकते हैं कोरोना वायरस संक्रमण के मामले
कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

इस सप्ताहांत भारत के मुंबई से कम से कम 300 लोग एडेलेड आने वाले हैं ,वहीं दक्षिण अमेरिका और इंडोनेशिया से सैकड़ों की संख्या में लोग आने वाले हैं. विदेशों से आने वाले लोगों को 14दिन पृथक-वास में रहना होगा. और पृथक-वास की अवधि समाप्त होने के पश्चात इनकी जांच की जाएगी.

यह भी पढ़े | इजरायल: व्यस्त सड़क पर कार में सेक्स करते UN के अधिकारी का वीडियो वायरल, संयुक्त राष्ट्र ने शुरू की मामले की जांच.

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य मंत्री स्टीफन वाडे ने बताया कि यह सोचकर तैयारी की जा रही कि आने वाले पांच से 10 प्रतिशत लोगों में संक्रमण हो सकता है. इससे पहले इंडोनेशिया और अन्य देशों से लोगों के आने से संक्रमण के मामले बढ़े थे.

यह भी पढ़े | अमेरिकी रैपर लॉरेंस फ्रैंक्स जूनियर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस.

मेलबर्न में शुक्रवार को संक्रमण के 30 नए मामले सामने आए थे. देश में संक्रमण के 7,600 मामले हैं और 104लोगों की मौत हो चुकी है.

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)