विदेश की खबरें | पाक विमानन अधिकारियों ने फर्जी लाइसेंस रखने वाले 15 और पायलटों को निलंबित किया

इस्लामाबाद, 18 जुलाई पाकिस्तान के विमानन अधिकारियों ने संदिग्ध लाइसेंस रखने वाले 15 और पायलटों को निलंबित कर दिया है, जिससे देश में फर्जी लाइसेंस से विमान उड़ाने वाले पायलटों की संख्या 93 हो गई है। यह जानकारी शनिवार को मीडिया की खबरों में दी गई।

विमानन विभाग ने उन्हें शुक्रवार को निलंबित किया।

यह भी पढ़े | संदिग्ध लाइसेंसों के चलते 15 और पाकिस्तानी पायलट निलंबित, संघीय कैबिनेट ने 28 पायलटों के लाइसेंस रद्द करने की दी मंजूरी.

‘डॉन’ अखबार ने खबर दी है कि ये उन 262 पायलटों में शामिल हैं, जिन्हें संदिग्ध लाइसेंस रखने के कारण ड्यूटी से हटा दिया गया है और पिछले महीने विमानन मंत्रालय ने उनके खिलाफ जांच शुरू की है।

28 अन्य पायलटों के लाइसेंस पहले ही रद्द कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,918 नए मामले आए सामने, अब तक 5 हजार 522 संक्रमितों की हुई मौत.

विमानन विभाग के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार खोखर ने कहा कि जांच बोर्ड ने ऐसे 262 पायलटों की पहचान की जिनके पास फर्जी लाइसेंस था। सरकार के निर्देश के बाद उन्हें तुरंत ड्यूटी से हटा दिया गया।

उन्होंने कहा कि 262 पायलटों में से संघीय कैबिनेट ने 28 के लाइसेंस रद्द करने की मंजूरी दी।

ये 28 पायलट किसी तरह की फ्लाइंग ड्यूटी नहीं कर सकेंगे और उपयुक्त कानूनी प्रक्रियाओं के बाद उनके लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं जिसके तहत पायलटों को सुनवाई का अवसर दिया गया है।

निर्णय लिए जाने से पहले कैबिनेट ने दो बार उनके मामले में विचार-विमर्श किया।

93 पायलटों के लाइसेंस के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की गई है, जबकि शेष 141 की जांच एक हफ्ते में पूरी होने की उम्मीद है।

इस बीच निजी एयरलाइंस सेरेने एयर ने अपने उन पायलटों और प्रथम अधिकारियों का वेतन भुगतान रोक दिया है जिनके पास फर्जी लाइसेंस है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)