Pahalgam Terror Attack 2025: प्रधानमंत्री मोदी का कानपुर दौरा स्थगित, हमले के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन
(Photo Credits ANI)

लखनऊ (उप्र), 23 अप्रैल : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर उत्तर प्रदेश में जगह-जगह विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की और वारदात में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बृहस्पतिवार को होने वाला कानपुर का दौरा पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद उपजी परिस्थितियों के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी विभिन्न जिलों में अपने तमाम कार्यक्रम निरस्त कर दिये.

कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री को बृहस्पतिवार को कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के तहत निर्मित मार्ग तथा कई अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करना था लेकिन जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद पैदा हुई सूरतेहाल को देखते हुए उनका यह दौरा स्थगित कर दिया गया है. यह भी पढ़ें : पहलगाम हमला: विहिप ने पाकिस्तान, कश्मीर में उसके ‘स्लीपर सेल’ के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की

अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कानपुर के जिलाधिकारी (डीएम) और उच्च अधिकारियों को आधिकारिक सूचना दे दी गई है. अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) रघुबीर लाल ने 'पीटीआई-' को फोन पर बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री का दौरा स्थगित कर दिया गया है.