Pahalgam Terror Attack 2025: चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी के साथ एकजुटता प्रकट की
(Photo Credits FB)

अमरावती, 23 अप्रैल : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को कहा कि तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेतृत्व वाली राज्य की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार के साथ एकजुटता व्यक्त करती है.पहलगाम के पर्यटक स्थल पर हुए हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे. इस बीच, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नायडू बुधवार रात करीब 10 बजे विशाखापत्तनम में मौजूद रहेंगे जब पहलगाम आतंकवादी हमले के शिकार जेएस चंद्र मौली का पार्थिव शरीर वहां पहुंचेगा. नायडू उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश सरकार हमारे देश की संप्रभुता की रक्षा करने और आतंकवाद का जवाब दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई से देने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता के साथ एकजुटता से खड़ी है.’’ तेदेपा सुप्रीमो के अनुसार, इस जघन्य कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाना चाहिए. आतंकवादी कृत्यों को समाज पर एक धब्बा बताते हुए मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि इतिहास बताता है कि आतंकवाद और हिंसा कभी भी उस उद्देश्य को प्राप्त करने में सफल नहीं हो पाए जिसे वे बढ़ावा देना चाहते हैं. यह भी पढ़ें : हैदराबाद: भाजपा ने पहलगाम में आतंकवादी हमले के खिलाफ किया प्रदर्शन

इसके अलावा, उन्होंने हमले में जेसी चंद्र मौली और मधुसूदन की मौत पर शोक व्यक्त किया, जो तेलुगु मूल के थे. नायडू ने कहा, ‘‘इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवारों के साथ हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें इस अपार क्षति को सहन करने की शक्ति मिले.’’ सूत्रों ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘जेएस चंद्र मौली का पार्थिव शरीर जब विशाखापत्तनम हवाई अड्डे पर पहुंचेगा तब मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे और उनके परिवार के सदस्यों से मिलेंगे.’