राजनांदगांव, 2 दिसंबर: छत्तीसगढ़ (Chhattigarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले के शासकीय अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर में रिसाव के बाद आईसीयू से बाहर निकाले गए मरीजों में से एक मरीज की मौत हो गई है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि ऑक्सीजन गैस के रिसाव या ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीज की मौत नहीं हुई है.
यह भी पढ़े: अभिनेता राहुल रॉय ICU में हुए एडमिट, शूटिंग के दौरान आया ब्रेन स्ट्रोक
राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर अजय कोसम ने बुधवार को बताया कि अस्पताल में बीती रात करीब डेढ़ बजे अचानक ऑक्सीजन गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव हो गया जिसके बाद मरीजों को आईसीयू (ICU) से बाहर निकाला गया.
उन्होंने बताया कि उस वक्त आईसीयू में सात मरीज भर्ती थे.