Owaisi on Ashok Chavan: अशोक चव्हाण के पार्टी छोड़ने पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, BJP भी भड़के- देखें वीडियो
Asaduddin Owaisi (Photo Credits FB)

अकोला, 18 फरवरी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होना यह बताता है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की असली टीम और भाजपा की ‘बी’ टीम कौन है।

ओवैसी ने महाराष्ट्र के अकोला शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि भारत में मुसलमान मस्जिदों की रक्षा करने के लिए कर्तव्यबद्ध हैं और उन्हें सोचना चाहिए कि बाबरी मस्जिद ‘‘अब भी मौजूद है।’’देखें वीडियो :

उन्होंने कहा, ‘‘मुसलमानों को छह दिसंबर 1992 को कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि बाबरी मस्जिद अब भी मौजूद है और रहेगी, अन्यथा एक और बाबरी (घटना) हो जाएगी। मुसलमानों को बाबरी को उसी तरह याद रखना चाहिए जैसे यहूदी, नरसंहार को याद रखे हुए हैं।’’

ओवैसी ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ‘‘मुस्लिम विरोधी’’ नहीं थे लेकिन संघ उन्हें ‘‘इस्लाम विरोधी’’ के रूप में चित्रित करने की कोशिश करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘अशोक चव्हाण ने भाजपा में शामिल होने के लिए कांग्रेस छोड़ दी। मैंने सुना है कि कमलनाथ भी ऐसा कर सकते हैं। एआईएमआईएम को एक समय भाजपा की बी टीम कहा जाता था। अब मुझे बताएं कि आरएसएस की असली टीम कौन है? भाजपा की असली टीम कौन है?’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)